थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पर तैनात आरक्षी सुशील कुमार यादव (052090035) की दिनांक 04.01.2020 को ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु उपरांत नियमनुसार कार्यवाही करते हुए आज पुलिस लाइन बलिया में पुलिस अधीक्षक बलिया एवं समस्त अधिकारीगणों/कर्मचारियों द्वारा शोक सलामी प्रदान कर अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी गयी।
दिनांक 05.01.2020
<no title>