दुष्कर्म मामले में बसपा सांसद पर आरोप तय करने की सुनवाई आज

प्रयागराज। घोसी से बसपा के सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म के आरोप तय करने के लिए मंगलवार को स्पेशल कोर्ट एमपीएमएल में सुनवाई होगी। अतुल राय की ओर से कोर्ट में अर्जी देकर अनुरोध किया गया है कि उनके खिलाफ दौरान विवेचना ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे कि उनके खिलाफ आरोप तय किए जा सकें। उनको इस मामले में डिस्चार्ज कर दिया जाए । सुनवाई चार दिसंबर को होगी।
वाराणसी के लंका थाने पर एक मई 2019 को अतुल राय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 504, 506 तथा 376 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है। 28 जून 2019 को वाराणसी की जिला अदालत में उन्होंने सरेंडर किया तब से वह जेल में बंद हैं। पिछली तारीख को जब इनको वाराणसी जेल से लाया गया था तो इनके द्वारा अदालत से अनुरोध किया गया था कि उनको बीमारी के कारण एंबुलेंस में लाने और ले जाने का आदेश दिया जाए। इस पर अदालत ने सांसद को नैनी जेल में ही रखने का आदेश दिया था। मंगलवार को उनको अदालत के समक्ष नैनी जेल से लाकर पेश किया गया।