चयन बोर्ड के अध्यक्ष का आज घेराव करेंगे अभ्यर्थी

प्रयागराज, 3 दिसंबर। टीजीटी-2016 के अभ्यर्थी ओएमआर के पुनर्मल्यांकन को लेकर अड़े हुए हैं और इसके लिए अभ्यर्थी चार दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष का घेराव करेंगे। यह निर्णय मंगलवार को संगम वाटिका में हुई अभ्यर्थियों की बैठक में लिया गया। मोर्चा अध्यक्ष ने काह कि सभी अभ्यर्थी बुधवार सुबह 11 बजे चयन बोर्ड पहुंचे। बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात की जाएगी और उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में मनोज वर्मा, शिव कुमार दुबे, प्रतीक पांडेय, शिखा गुप्ता, संतोष कुमार्र, राजेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।


 

कोयल खनन के प्रभाव की दी जानकारी
प्रयागराज, 3 दिसंबर। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में प्रो. आरएन दुबे स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रो. आरके सिंह ने की। बीएचयू भूगोल विभाग के प्रो. रवि एस. सिंह ने भारत के संदर्भ में कोयला, कोयले की खान और इसके खनन से पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस ओझा, संचालन प्रो. एआर सिद्दीकी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अश्वजीत चौधरी ने किया।