मिट्टी खोदाई के दौरान टीला ढहने से दो मजदूर दबे

कौशांबी : मिट्टी खोदाई के दौरान टीला ढहने से दो मजदूर दबे। रेस्क्यू कर दोनों मजदूरों को निकाला गया बाहर। हादसे में दम घुटने से एक मजदूर की मौत, एक की हालत गंभीर। घायल मजदूर प्रयागराज के लिए रेफर। कोखराज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहाँ गांव की घटना।